विश्व मलेरिया दिवस अंतरास्ट्रीय ट्रस्ट ने जागरूकता अभियान चलाया डॉ हृदयेश कुमार फरीदाबाद हरियाणा ,28 अप्रैल: तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ के शिव मंदिर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में मलेरिया जागरूकता अभियान चलाकर विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया इस अभियान में अनुभवी डाक्टरों द्वारा आधुनिक तरीके से समझाया गया जिसमें आशीर्वाद अस्पताल के डॉक्टर पंकज गुप्ता ने विशेष रूप से प्रकाश डाला जिसमें शिव शंकर राय और सुबोध कुमार शाह की टीम द्वारा पहले वितरित किए गए औषधीय मच्छरदानी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। इन प्रदर्शनों के बाद संवादात्मक चर्चाएँ हुईं, जिससे निवासियों ने सवाल पूछे और अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे मलेरिया नियंत्रण के बारे में समुदाय की समझ बढ़ी l यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण के लिए डॉ हृदयेश कुमार संस्थापक अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सुष्मिता भौमिक की टीम ने पिछले वर्ष स्वास्थ्य शिविरों, टीकाकरण पहल और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुँच बनाई है। फरी...